पुलिस दबिश के दौरान ऊपर से गिर पड़े एडवोकेट - हुई मौत
पुलिस की दबिश के दौरान एडवोकेट अपने फ्लैट की आठवीं मंजिल से नीचे गिर पड़े, जिस कारण उनकी मौत हो गई।
आगरा। बीती रात धोखाधड़ी के मुकदमे में पुलिस की दबिश के दौरान एडवोकेट अपने फ्लैट की आठवीं मंजिल से नीचे गिर पड़े, जिस कारण उनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि आगरा के सिकंदरा औद्योगिक इलाके में स्थित मंगलम आधार अपार्टमेंट में एडवोकेट सुनील शर्मा फ्लैट नंबर 801 में रहते हैं। बताया जाता है कि उन्ही के रिश्तेदार विनोद शर्मा ने अपहरण करके करोड़ों रुपए की जमीन नाम करने का मुकदमा न्यू आगरा थाने में बीती 2 फरवरी को सुनील शर्मा एडवोकेट, नितिन वर्मा सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करते हुए कोर्ट रचित दस्तावेज बनाकर उसकी 1107 गज जमीन अपने नाम करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
बताया जाता है कि बीती रात लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी तथा सादा कपड़ों में दो व्यक्ति अपार्टमेंट पर पहुंचे और उनमें से दो लोगों ने रजिस्टर में एंट्री की और एडवोकेट सुनील शर्मा के फ्लैट पर पहुंच गए। बताया जाता है कि जब सुनील शर्मा को लगा कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने आई है तब वह अपने बराबर में पड़े खाली फ्लैट में चले गए फिर वह अचानक से आठवीं मंजिल से नीचे गिर पड़े। एडवोकेट सुनील शर्मा के नीचे गिरने के बाद दबिश में आये पुलिस कर्मी भागने लगे लेकिन अपार्टमेंट के निवासियों ने उनको घेर लिया। इसके बाद पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी से एडवोकेट सुनील शर्मा को एस एन अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दबिश के दौरान वकील की मौत के मामले में आला अधिकारियों ने संज्ञान लिया और काफी पुलिस बल एस एन अस्पताल की इमरजेंसी पर बुला लिया।