बारात पर हमला करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार- हथियार भी बरामद
आरोपियों के कब्जे से एक लाइसेंसी दोनाली बंदूक, एक मस्कट 312 बोर, दो जिंदा कारतूस तथा लाठी डंडे बरामद किए हैं।;
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में जनपद की थाना तितावी पुलिस ने बीते दिन गांव सैदपुरा में बारात पर हमला करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हमले में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी बंदूक के अलावा एक मस्कट एवं कारतूस तथा लाठी डंडे भी बरामद किए हैं।
शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना तितावी पुलिस ने एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षकू तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय एवं थाना अध्यक्ष मानवेंद्र भारती के नेतृत्व में लाठी डंडों एवं धारदार हथियार से गांव सैदपुरा में आई बारात पर हमला करने वाले 9 आरोपियों को ट्यूबवेल के पास दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
हमलावरों को गिरफ्तार करने वाले सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर ओमेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर कामिल चौधरी, महिला सब इंस्पेक्टर रेनू चौधरी, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार एवं महिला कांस्टेबल निशु कुमार की टीम ने आरोपियों के कब्जे से एक लाइसेंसी दोनाली बंदूक, एक मस्कट 312 बोर, दो जिंदा कारतूस तथा लाठी डंडे बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार किए गए जुनैद पुत्र तस्लीम निवासी गांव सैदपुरा खुर्द थाना तितावी मुजफ्फरनगर, सरताज पुत्र सिकंदर निवासी ग्राम सैदपुर खुर्द थाना तितावी मुजफ्फरनगर, सुलेमान पुत्र सिकंदर निवासी ग्राम सैदपुर खुर्द थाना तितावी मुजफ्फरनगर, यासिर पुत्र सत्तार निवासी ग्राम सैदपुर खुर्द थाना तितावी मुजफ्फरनगर, आबिदा पत्नी सत्तार निवासी ग्राम सैदपुर खुर्द थाना तितावी मुजफ्फरनगर, रिहाना पत्नी सुलेमान निवासी ग्राम सैदपुर खुर्द थाना तितावी मुजफ्फरनगर, फूल पुत्री सरताज निवासी ग्राम सैदपुर खुर्द थाना तितावी मुजफ्फरनगर, रानी पुत्री सत्तार निवासी ग्राम सैदपुर खुर्द थाना तितावी मुजफ्फरनगर तथा बेबी पुत्री सत्तार निवासी ग्राम सैदपुर खुर्द थाना तितावी मुजफ्फरनगर के खिलाफ कागजी कार्यवाही करते हुए सभी को न्यायालय में पेश किया है।