ATM कार्ड बदलकर लोगों को फटका लगाने वाले 5 गिरफ्तार

विशाल मेगा मार्ट के पास पहुँचे तो एक्सिस बैंक के एटीएम के पास सड़क के किनारे खड़ी एक सफेद गाड़ी स्विफ्ट गाड़ी दिखाई दी

Update: 2022-05-10 13:25 GMT

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही सदर बाजार पुलिस और एसओजी की टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगो के रुपए उड़ाने वाले गिरोह के पांच शातिर एटीएम चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 से भी अधिक एटीएम कार्ड एवं तकरीबन 100000 की नगदी और घटनाओं में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की है।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि जनपद में अपराधों के खात्मे के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी द्वितीय के निर्देशन में थाना सदर बाजार पर मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि आपके इलाके में जो बदमाश लोगों के एटीएम बदलकर पैसे चोरी करते हैं वो लोग आज कोर्ट रोड के पास स्थित एक्सिस बैंक एटीएम से पैसे निकालने आए हुए थे, यदि त्वरित कार्यवाही की जाये तो पकड़े जा सकते हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र थाना सदर बाजार मय टीम के साथ रवाना होकर क्षेत्र में चेकिंग करने लगे। जब पुलिस वाले चंद्रनगर चौकी के पास पहुंचे तथा कोर्ट रोड पर वाहनों की चेकिंग करने लगे थे कि तो कुछ समय उपरांत अभिसूचना विंग के प्रभारी उपनिरीक्षक मुबारिक हसन अपनी संयुक्त टीम के साथ मौके पर आ गए थे तथा सदर बाजार पुलिस के साथ चेकिंग करने लगे। जब पुलिस वाले चेकिंग कर रहे थे तो थानाध्यक्ष मय फोर्स कोर्ट रोड़ पुल के पास विशाल मेगा मार्ट के पास पहुँचे तो एक्सिस बैंक के एटीएम के पास सड़क के किनारे खड़ी एक सफेद गाड़ी स्विफ्ट गाड़ी दिखाई दी।

मुखबीर खास ने ईशारा करके बताया कि जो सामने गाड़ी खड़ी है इसी में ही वह लोग बैठे है। इशारा मिलते ही पुलिस वालो ने खड़ी गाड़ी के पास पहुँच कर एक बारगी दबीश देकर गाड़ी को चारो तरफ से घेरते हुए गाड़ी में बैठे हुए 05 व्यक्तियो को दिनांक 10.05.202 समय करीब 00.50 बजे पकड लिया। उनकी जामा तलाशी ली गई। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मिलकर लोगो के एटीएम कार्ड़ बदलकर उनके एटीएम कार्ड़ से रुपये निकाल लेते है। पुलिस को तलाशी के दौरान मोनू कुमार पुत्र पोपी निवासी ग्राम आलमगीरपुर मरवा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर से 24 एटीएम कार्ड व 16,000/- रू बरामद, सुमित उर्फ मित्ता पुत्र विक्रम निवासी चांदपुर थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर से 21 एटीएम कार्ड व 16,000/- रूपये, संजय पुत्र अमर सिंह निवासी चंद्रपुर थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर से 31 एटीएम कार्ड व 16,000/-रूपये, अनिल कुमार पुत्र सोमपाल निवासी चंद्रपुर थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर से 29 एटीएम कार्ड व 16,000/- रूपये, प्रदीप पुत्र समंदर पार निवासी चंद्रपुर थाना बड़ागांव जनपद सहारनपुर से 18 एटीएम कार्ड व 17,100/- रूपये बरामद हुए। जिसके आधार पर थाना सदर बाजार पर इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किये गयें। अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

एटीएम चोरों को गिरफ्तार करने वाले संयुक्त दल में थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह थाना सदर बाजार, सहारनपुर, प्रभारी अभिसूचना विंग उ0नि0 मुबारिक हसन, सहारनपुर, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना सदर बाजार, सहारनपुर, है0का0 07 शहनवाज थाना, क्राइम ब्रांच, सहारनपुर, है0का0 गौरव साईबर थाना, क्राइम ब्रांच, सहारनपुर, है0का0 राजवीर थाना, क्राइम ब्रांच, सहारनपुर, है0का0 संजय सोलंकी थाना, क्राइम ब्रांच, सहारनपुर, है0का0 सोहेल खान थाना, क्राइम ब्रांच, सहारनपुर, है0का0 नेत्रपाल थाना, क्राइम ब्रांच, सहारनपुर, का0 अजीत थाना, क्राइम ब्रांच, सहारनपुर, का0 सचिन शर्मा थाना, क्राइम ब्रांच, सहारनपुर, का0 विकास थाना सदर बाजार, सहारनपुर, का0 मोहित क्राइम ब्रांच, सहारनपुर, रि0का0 गौरव थाना सदर बाजार, सहारनपुर, का0 कपिल थाना सदर बाजार, सहारनपुर, का0 कपिल थाना सदर बाजार, सहारनपुर, का0 राजेश थाना सदर बाजार, सहारनपुर, का0 अनिल थाना सदर बाजार, सहारनपुर शामिल रहे।

Tags:    

Similar News