खेल-खेल में तालाब में डूबे 2 मासूम, परिवार में मचा कोहराम

दो मासूम बच्चे तालाब में जा गिरे,जहां पानी में डूब जाने से दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों आपस में चचेरे भाई- बहन थे।

Update: 2020-11-12 05:29 GMT

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में खेल-खेल में दो मासूम बच्चे तालाब में जा गिरे,जहां पानी में डूब जाने से दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों आपस में चचेरे भाई- बहन थे। घर के पास तालाब होना दोनों मासूम बच्चों के लिए काल बन गया, जहां खेलते हुए दोनों तालाब के पास पहुंचे और तालाब में डूब गए। अगर कोई उन्हें समय रहते डूबते हुए देख लेता तो शायद दोनों बच्चों को बचाया जा सकता था। डूबने के काफी देर बाद परिवार वालों को जानकारी लग सकी।

Full View

पूरा मामला किरतपुर क्षेत्र के गाँव सिसौना का है।बताया जा रहा है कि राजेश और धर्मेंद्र का घर गांव के बाहर तालाब के किनारे बना हुआ है राजेश की 3 साल की बेटी देवांशी और धर्मेंद्र का 3 साल का बेटा युवी घर के बाहर खेल रहे थे खेलते खेलते दोनों मासूम तालाब के पास पहुंच गए और तालाब में डूब जाने से दोनों भाई बहन की मौत हो गई। परिवार वाले अपने बच्चों की तलाश करते रहे लेकिन दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों और गांव वालों ने जब तालाब के पास देखा तो दोनों मासूम बच्चे तालाब में मृत पड़े हुए थे। दोनों की मौत से गांव में शोक छा गया और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट मौ आरिफ़ बिजनौर

Tags:    

Similar News