2 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

दो बीघा गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गई।

Update: 2021-04-13 11:39 GMT

खतौली। खेतों में दिन रात मेहनत करके उगाई गई दो बीघा गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गई। ग्रामीणों ने पीड़ित किसान को जली फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव लाडपुर निवासी किसान राधे शर्मा पुत्र बनारसी दास ने अपने खेतों में गेहूं की फसल बो रखी थी। लगातार दिन रात मेहनत करते हुए उगाई गई फसल अब कटाई के बाद थ्रेसिंग के लिए खेत में रख छोडी थी। मंगलवार की सवेरे किसान की गेहं की फसल में आग गई। देखते ही देखते आग ने थोडी सी देर में ही लगभग 2 बीघा भूमि में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया।


जंगल से जब ग्रामीणों ने धुआं उठता हुआ देखा तो खेत मालिक के साथ ग्रामीण भाग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। जहां गेहूं की फसल पूरी तरह से राख हुई पड़ी थी और उसके भीतर से केवल धुआं उठ रहा था। बाद में पता चला कि यह करतूत दो छोटे छोटे बालकों की है तो ग्रामीणों ने भाग दौड़ करते हुए एक 6 वर्षीय और 7 वर्षीय बालक को दबोच लिया जो खतौली ग्रामीण भूड क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी गांव में पहुंची और घटना के बारे में जानकारी हासिल की। उधर ग्रामीणों ने पीड़ित किसान को जली फसल का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।







Tags:    

Similar News