शामली। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में बदमाशों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन शिकंजा' के तहत गत 12 घंटे में 44 कुख्यातों को दबोच कर उन्हें कानून की ताकत का अंदाजा कराया गया। ऑपरेशन शिकंजा के तहत थाना झिंझाना ने 6, कोतवाली ने 5, गढ़ी पुख्ता ने 3, आदर्श मण्डी ने 4, बाबरी ने 4, कैराना ने 7, थानाभवन ने 5 और थाना कांधला ने 10 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
ज्ञात हो युवा आईपीएस अफसर अजय कुमार ने जनपद में कार्यभार सम्भालने के बाद अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन शिकंजा अभियान की शुरूआत की थी। ऑपरेशन शिकंजा के तहत जनपद की पुलिस बदमाशों के खिलाफ एक साथ हमलावर होकर 12 घंटे तक अपने-अपने क्षेत्र के उन बदमाशों को कानून की जंजीरे पहनाने का प्रयास करती है, जो किसी न्यायालय में वांछित है और न्यायालय ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर रखे हैं या जो शातिर जमानत पर हैं, लेकिन फिर अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। एसे शातिर अपराधियों के खिलाफ हर सप्ताह ऑपरेशन शिकंजा अभियान चलाया जाता है और उन्हें उनकी सही जगह यानी जेल भिजवाया जाता है। ऑपरेशन शिकंजा की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने सघन कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के भीतर ही चार दर्जन अपराधियों के हाथों में हथकड़ी दी। इससे पूर्व भी शामली पुलिस ने अपने कप्तान के निर्देशन में एक सीमित समय में रिकार्ड बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
जानकारों की मानें तो अब तक ऑपरेशन शिकंजा के तहत हजारों शातिर बदमाशों को जेल की हवा खिलायी जा चुकी है। ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस कार्यवाही में दो दर्जन से अधिक अपराधी घायल भी हुए है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।