डीएम एवं एसपी ने हॉटस्पॉट मौहल्ला बड़ीऑल का किया निरीक्षण
डीएम जसजीत कौर व एसपी विनित जायसवाल ने हॉटस्पॉट मौहल्ला बड़ीऑल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं एसपी विनित जायसवाल ने संयुक्त रूप से नए चिन्हित हॉटस्पॉट मौहल्ला बड़ीऑल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और समस्त मौजद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस बल ड्यूटी पर मुस्तैद रहे एवं खुद को संक्रमण से बचाते हुए पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी करे तथा वॉलिंटियर्स मास्क का प्रयोग करें और पैरों में जूते अवश्य पहने तथा हाथों में सैनिटाइजर का प्रयोग करें जिससे वे संक्रमित न होने पाये।
जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं एसपी विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में चिन्हित हुए नए हॉटस्पॉट मौहल्ला बडीआल पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौहल्ले को सील किए जाने हेतु किये जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मौके पर पहुंचकर एसपी विनित जायसवाल द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से हॉटस्पॉट पर लगाए गए बैरिकेडिंग व पुलिस बल के संबंध में जानकारी की गई। पुलिस बल को मास्क, ग्लब्स एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाने के बारे में पूछा। मौहल्ले में रह रहे नागरिकों के लिए सामग्री की आपूर्ति हेतु चयनित किए गए वॉलिंटियर्स के बारे में जानकारी की। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा क्षेत्र में आपूर्तिकर्ता/दुकानदार, दुग्ध सप्लायर के संबंध में पूछा गया। उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आवश्यकता की वस्तुओं की सप्लाई वॉलिंटियर्स के माध्यम से मौहल्ले में की जा रही है। अधिकारियों द्वारा मौहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्वे की जानकारी की गई एवं क्षेत्र के सेनिटाइज किए जाने के बारे में भी पता किया गया। मौजूद अधिकारियों द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे का काम कर रही है तथा सैनिटाइजेशन का काम पूर्ण हो चुका है। एसपी विनित जायसवाल ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस बल ड्यूटी पर मुस्तैद रहे एवं खुद को संक्रमण से बचाते हुए पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी करे तथा वॉलिंटियर्स मास्क का प्रयोग करें और पैरों में जूते अवश्य पहने तथा हाथों में सैनिटाइजर का प्रयोग करें जिससे वे संक्रमित न होने पाये। सील किए गए हॉटस्पॉट में लोग लॉकडाउन का अनुपालन करें तथा घरों में ही रहे इसका मैसेज लॉउडस्पीकर के माध्यम से मौहल्ले मे कराया जाए।