बाबरी पुलिस ने अवैध शराब सहित पकड़े दो शातिर तस्कर
जनपद में अपराध उन्मूलन में जुटी आईपीएस अजय कुमार की टीम लगातार सफलता अर्जित कर रही है। चैकिंग पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है। पुलिस की लगातार चैकिंग होने से अपराधियों की हर चाल नाकाम होती नजर आ रही है। ऐसी ही एक चैकिंग के दौरान बाबरी पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है
शामली। जनपद में अपराध उन्मूलन में जुटी आईपीएस अजय कुमार की टीम लगातार सफलता अर्जित कर रही है। चैकिंग पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है। पुलिस की लगातार चैकिंग होने से अपराधियों की हर चाल नाकाम होती नजर आ रही है। ऐसी ही एक चैकिंग के दौरान बाबरी पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है।
SP शामली श्री अजय कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान #ऑपेरशनचक्रव्यूह के दौरान 02 शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार,107 पेटी अंग्रेजी शराब 22 कैरट विस्की फॉर सैल इन अरूणाचल प्रदेश(1284 बोतल),200 लीटर रैक्टीफाइड शराब व 01 गाडी बरामद। @Uppolice @digsaharanpur @adgzonemeerut pic.twitter.com/1iAj42z96q
— Shamli Police (@shamlipolice) October 15, 2019
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के अन्तर्गत बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह व उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान दो अपराधियों को अरेस्ट कर उनके कब्जे से काफी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की है। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने बताया कि उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी, इसके बाद शामली मुजफ्फरगनर रोड़ पर चैकिंग प्रारम्भ करा दी गयी थी। पुलिस टीम ने बुटराडा बस स्टैण्ड के पास से चेकिंग के दौरान एक टाटा गाड़ी को पकड़ लिया, जिसकी तलशी के दौरान 107 पेटी अग्रेजी शराब, 22 कैरट विस्की फाॅर सैल अरूणाचल प्रदेश व 4 कैन 50-50 लीटर भरी हुई जिसमें 200 लीटर रैक्टीफाइड बरामद किया गया। अभियुक्त ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह शराब हम हरियाणा से सस्ते दामों में लाकर शामली और मुजफ्फरनगर के देहात क्षेत्रो में बेचते हैं तथा रैक्टीफाईड को षराब में मिलाने से शराब की तीव्रता बढ जाती है जिससे अच्छा नशा होता है और शराब की मांग अधिक होती है। पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को अपना नाम नीटू पुत्र गुनवीर निवासी मौहल्ला विशालनगर थाना सिटी जिला सोनीपत हरियाणा तथा राजेश पुत्र बलवान निवासी सी मंगलपुरी कालौनी गाांव सौमाण थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा बताये। अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नेमचन्द सिंह के अलावा एसआई रविन्द्र कुमार, एसआई जयसिंह नागर, देषपाल सिंह, आबकारी निरीक्षक दिनेष्वर नाथ त्रिपाठी, हैड कांस्टेबल मदनपाल, कांस्टेबल गौरव राठी, कांस्टेबल, मोनू नागर आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।