एसपी शामली के पक्ष में उतरे आमजन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शामली जनपद की जनता को बताया है कि पत्रकारों द्वारा नाजायज और बेबुनियाद माँगों को लेकर धरना दिया जा रहा है जो कि पूरी तरह औचित्यहीन है। उन्होंने कहा कि शामली पुलिस और वे स्वयं सभी पत्रकारों व आमजन का पूरी तरह आदर, सम्मान व सहयोग करते आये हैं और भविष्य में भी इसी तरह जनपद के सेवा में तत्पर रहेंगे।
शामली। कथित रूप से पत्रकारों के उत्पीड़न के मामले में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को दोषी मानकर उनके ट्रांसफर की मांग को लेकर धरना दे रहे पत्रकारों के विरोध में जनपद की जनता ने भी मोर्चा सम्भाल लिया है।