खतरनाक स्टंट बाज दो स्टूडेंट गिरफ्तार- BMW एवं फॉर्च्यूनर से....
वीडियो वायरल होने के बाद दोनों स्टूडेंट ने अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट गायब कर दी थी।;
हैदराबाद। सड़क पर कार को दौड़ाते हुए खतरनाक स्टंट करने वाले दो स्टूडेंट को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों स्टूडेंट ने अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट गायब कर दी थी।
मंगलवार को हैदराबाद पुलिस की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत REEL के लिए अपनी जान को जोखिम में डालते हुए बीएमडब्ल्यू एवं फॉर्च्यूनर गाड़ी से हैदराबाद की आउटर रिंग रोड पर अपनी गाड़ियों को गोलाई में घुमाते हुए खतरनाक स्टंट करने वाले दो स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है।
अरेस्ट किए गए दोनों लड़कों ने अपनी बीएमडब्ल्यू एवं फॉर्च्यूनर गाड़ी से किए गए खतरनाक स्टंट के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
जैसे ही पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों स्टूडेंट की धर पकड़ के प्रयासों में लगी, वैसे ही भनक लगते ही स्टूडेंट में अपनी गाड़ियों की नंबर प्लेट गायब कर दी थी। जिससे उनकी पहचान नहीं हो सके।
लेकिन सीसीटीवी कैमरे में उनके चेहरे कैद हो चुके थे, जिसके चलते पुलिस ने दोनों स्टूडेंट को अरेस्ट करने के साथ स्टंट में इस्तेमाल की गई उनकी गाड़ियों को भी अपने कब्जे में ले लिया है।