सलमान खान को फिर मिली धमकी- घर में घुसकर करने की वार्निंग
बॉलीवुड एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था।;
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मिलने वाली धमकियों का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। फिल्म अभिनेता को एक बार फिर से दी गई धमकी में घर में घुसकर मारने की बात कही गई है। पिछले साल आज के ही दिन बॉलीवुड एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था।
सोमवार को एक बार फिर से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। मुंबई के वर्ली स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप संदेश में सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की बात कही गई है।
रविवार की देर रात भेजे गए इस धमकी भरे व्हाट्सएप मैसेज में लिखा गया है कि हम सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे।
बॉलीवुड एक्टर को व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से मिली धमकी के बाद मुंबई की वर्ली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल की 14 अप्रैल को बॉलीवुड एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसकर बदमाशों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।
गोलीबारी की इस वारदात को करने की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ली थी। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने के बाद 7 लोगों को गिरफ्तार किया था, इनमें से एक आरोपी ने सुसाइड कर लिया था।