सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस- सरकारी स्कूल में लगाए....

उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो यह घटना शिक्षण संस्थान की गरिमा के खिलाफ है।;

Update: 2025-04-15 09:45 GMT
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस- सरकारी स्कूल में लगाए....
  • whatsapp icon

हाथरस। प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य के लिए बुलाई गई बार बालाओं ने ग्रामीणों की भारी मौजूदगी के बीच अश्लील नृत्य करते हुए अपने डांस के लटके झटके दिखाएं। खंड शिक्षा अधिकारी का इस बाबत कहना है कि यह घटना शिक्षण संस्थान की गरिमा के एकदम खिलाफ है।

सोमवार को सोशल मीडिया पर स्कूल परिसर में आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओं द्वारा अश्लील नृत्य किए जाने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को हाथरस जनपद के कोतवाली हसायन क्षेत्र की जरेरा पुलिस चौकी इलाके की ग्राम पंचायत बाडी के सरकारी स्कूल का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक रविवार की रात सरकारी स्कूल परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान कुछ बार बालाओं ने मंच पर थिरकते हुए फिल्मी एवं रोमांटिक गानों पर अपने डांस के लटके झटके दिखाएं।

इस मौके पर काफी लोग मौजूद रहे और उन्होंने बार बालाओं के डांस के लटके झटकों को देखकर अपनी जुबान से लार भी टपकाई और नृत्यांगनाओं के डांस का आनंद उठाया।

इस मामले को लेकर सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत जायसवाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने विद्यालय परिसर में किसी कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो यह घटना शिक्षण संस्थान की गरिमा के खिलाफ है।Full View

Tags:    

Similar News