जातिसूचक शब्द लिखी थार पर चढ़कर डांस- काटा भारी भरकम चालान
पुलिस अब गाड़ी की खोजबीन कर उसे सीज करने की तैयारी में जुटी हुई है।;
नोएडा। RERL के लिए युवा कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो रहे हैं, ऐसे में उन्हें अपनी जान की तो फिक्र है ही नहीं बल्कि दूसरों की जान को भी वह कुत्ते बिल्ली की तरह मान रहे हैं। एलिवेटेड रोड पर जाति सूचक शब्द लिखी थार को खड़ी करके उसके ऊपर डांस करने के मामले में हरकत में आई पुलिस ने गाड़ी का हजारों का चालान काटा है। पुलिस अब डांस के मंच के रूप में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी सीज करने की तैयारी में जुटी हुई है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक थार गाड़ी के ऊपर चढ़कर डांस कर रहा है, इस दौरान नीचे खड़े उसके पांच सात वीडियो बनाने में लगे हुए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो मेट्रो सिटी नोएडा के एलिवेटेड रोड का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एलिवेटेड रोड पर जाति सूचक शब्द लिखी थार गाड़ी को खड़ी करके पांच युवक उसके ऊपर चढ़कर डांस कर रहे युवक का वीडियो शूट कर रहे हैं।
हालांकि इस दौरान कार के भीतर बैठा एक युवक डांस कर रहे युवक को नीचे उतरने के लिए कहता है, लेकिन डांस कर रहा युवक इसके बावजूद भी अपने नृत्य को जारी रखता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जागरूक लोगों ने एक्स पर वीडियो को ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए कार्यवाही की डिमांड की। पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर अब ₹38500 का चालान किया है। पुलिस अब गाड़ी की खोजबीन कर उसे सीज करने की तैयारी में जुटी हुई है।
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव का कहना है कि इस तरह से सड़क पर स्टंट करना जानलेवा है, यातायात के नियमों का पालन किया जाना सभी के लिए जरूरी है।