पीट्रॉन ने स्मार्टवॉच और टीडब्ल्यूएस रेंज का किया विस्तार

कलाई पर सूट करने वाली स्मार्टवॉच फोर्स एक्स11पी प्रो-ग्रेड फीचर्स के साथ एक इनोवेटिव डिजाइन पैक में पेश की गई है।;

facebooktwitter-grey
Update: 2022-12-10 12:00 GMT
पीट्रॉन ने स्मार्टवॉच और टीडब्ल्यूएस रेंज का किया विस्तार
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। किफायती डिजिटल लाइफस्टाइल व ऑडियो एसेसरीज निर्माता पीट्रॉन ने 1.3 इंच राउंड एचडी डिस्प्ले और ब्लू टूथ कॉलिंग के साथ फोर्स एक्स11पी स्मार्टवॉच लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि हर जेब और कलाई पर सूट करने वाली स्मार्टवॉच फोर्स एक्स11पी प्रो-ग्रेड फीचर्स के साथ एक इनोवेटिव डिजाइन पैक में पेश की गई है।

लॉन्‍च के अवसर पर पीट्रॉन के संस्‍थापक और सीईओ अमीन ख्वाजा ने कहा, "पीट्रॉन में हम लगातार अपने उपभोक्‍ताओं को अत्‍यंत किफायती कीमतों पर अग्रणी और गुणवत्‍तापूर्ण डिजिटल लाइफस्‍टाइल गैजेट प्रदान करने का प्रयास करते हैं। अपनी फोर्स एक्स11पी स्मार्टवॉच के साथ हम जनता के लिए एक स्मार्टवॉच की अभूतपूर्व तकनीक और नवीनता का अनुभव करना संभव बना रहे हैं, जो स्वास्थ्य पर नजर रखने व बेहतर विकल्प मुहैया कराने के लिए डेटा प्रदान करने, ऑन-डिवाइस ब्लू टूथ कॉलिंग के माध्यम से दुनिया से जुड़े रहने, सोशल मीडिया अपडेट्स और बिल्ट-इन म्यूजिक प्लेयर के साथ मनोरंजन जैसी खूबियों के रूप में है।

Tags:    

Similar News