REEL के दांव पर लगाई जिंदगी- शामली टपरी रुट पर पटरी पर लेटा युवक

जीआरपी ने रमन के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।;

Update: 2025-04-11 11:57 GMT

सहारनपुर। लाइक, शेयर और कमेंट के चस्के में बुरी तरह डूब चुके युवाओं को सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब कारनामें अंजाम देने पर विवश कर दिया है। लाइक पाने की चाहत में अपनी जिंदगी को दांव पर लगाते हुए बेलगाम युवक रेल पटरियों के बीच में लेट गया। इस दौरान ऊपर से गुजराती रेलगाड़ी का वीडियो बनाने के बाद जैसे ही उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया वैसे ही सक्रिय हुई जीआरपी ने REEL बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, REEL के लिए जिंदगी दांव पर लगाने वाला यह वीडियो जनपद सहारनपुर के टपरी- शामली रेल मार्ग होना बताया जा रहा है।


वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों के बीच वायरल होने के लिए थाना गंगोह क्षेत्र के गांव खानपुर गुर्जर के रहने वाले युवक रमन कुमार ने खतरनाक इरादा बनाया और टपरी- शामली रेल मार्ग पर गांव जंधेड़ी और ननौता के पास रेलवे ट्रैक पर REEL बनाई।

वायरल हुई वीडियो के मुताबिक लिखी गई पटकथा के अंतर्गत रमन कुमार रेलवे ट्रैक पर पेट के बल पटरियों पर लेट गया, इस दौरान उसके हाथ में मौजूद मोबाइल फोन का कैमरा ऑन था।

उधर इस दौरान रमन का साथी पास में खड़ा होकर दूसरे मोबाइल से सारे नजारे को रिकॉर्ड कर रहा था। थोड़ी ही देर बाद ट्रैक पर दौड़ती हुई आई रेलगाड़ी पटरियों के बीच लेटे रमन के ऊपर से होकर गुजरने लगती है।

इस दौरान पटरियों के बीच लेटा रमन खुद भी वीडियो रिकॉर्ड करता रहता है, जबकि उसका साथी उसका और ट्रेन का पूरा वीडियो शूट करता है। ट्रेन गुजर जाने के बाद रमन खड़ा हो जाता है।

मामला वायरल होने के बाद जीआरपी ने दौड़ धूप करते हुए वायरल होने के लिए जानलेवा REEL बनाने वाले रमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी ने रमन के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।Full View

Tags:    

Similar News