REEL के लिए खुलेआम जिंदगी से खिलवाड़-रस्सी से ट्रैक्टर बांधकर स्टंटबाजी
स्टंट बाजी के दौरान सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट गया और वह गहरा हो गया।;
बिजनौर। REEL के लिए खुलेआम जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए दो ट्रैक्टरों को रस्सी से बांधकर खुलेआम स्टंट बाजी की गई। ट्रैक्टरों की जोर आजमाइश से सड़क भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्टंट बाजी के दौरान सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट गया और वह गहरा हो गया।
रविवार को दो ट्रैक्टरों को रस्सी से बांधकर जोर आजमाइश किए जाने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। REEL के लिए जिंदगी से की गई खुलेआम खिलवाड़ का यह वीडियो जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मोहद्दीनपुर-जहांगीरपुर मार्ग पर दो युवकों ने REEL के लिए दो ट्रैक्टरों को विपरीत दिशा में रस्सी से बांधकर अपनी-अपनी दिशा में खींचा। इस खतरनाक खेल को अंजाम देने के लिए युवकों ने ना केवल अपनी जान को जोखिम में डाला, बल्कि सड़क को भी REEL के लिए नुकसान पहुंचा दिया।
स्टंट बाजी के दौरान ट्रैक्टरों की जोर आजमाइश से सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट गया और गहरा हो गया। मामले को लेकर सीओ सिटी संग्राम सिंह का कहना है कि REEL के लिए स्टंट करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।