राजधानी के इस गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली

लखनऊ के भदेसरमऊ गांव में आजादी के बाद पहली बार लोगों को जब बिजली के दर्शन हुये तो उनके लिये दीवाली खुशनुमा हो गई।

Update: 2020-11-12 06:35 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के माल इलाके के भदेसरमऊ गांव में आजादी के बाद पहली बार लोगों को जब बिजली के दर्शन हुये तो उनके लिये दीवाली खुशनुमा हो गई।

घरों में जब लालटेन और ढीबरी की जगह एलईडी बल्ब जब जले तो गांव वालों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। महिलायें ढोलक की थाप पर नांची और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। गांव के लोगों का कहना था कि बच्चों को अब लालटेन में पढ़ाई नहीं करनी होगी और वे अब बिजली के बल्ब में पढ़ सकेंगे। आजादी के 74 साल बार गांव में बिजली के दर्शन हुये हैं।

लखनऊ बिजली विभाग के एसडीओ दुर्गेश जायसवाल ने आज कहा कि राज्य सरकार की सौभाग्य योजना के तहत गांव में बुधवार को 27 कनेक्शन दिये गये हैं।

गांव वालों ने कहा कि इस बार दीवाली में वो अपने घरों को बिजली के झालरों से सजायेंगे। अभी तक तो दीये जलाकर ही दीवाली मनाई जाती रही थी।

Tags:    

Similar News