अजीबोगरीब परंपरा- शादी के तीन दिनों तक टॉयलेट नहीं जाते दूल्हा-दुल्हन
अक्सर देखा या सुना जाता है कि शादियों में कुछ जातियों में अजीबोगरीब परम्परा होती है
नई दिल्ली। अक्सर देखा या सुना जाता है कि शादियों में कुछ जातियों में अजीबोगरीब परम्परा होती है। इंडोनेशियाई में रहने वाले एक जनजाति के लोगों के यहां पर शादी के तीन दिनों तक नवविवाहिता जोड़े का टॉयलेट यूज करने की इजाजत नही दी जाती है इसके पीछे उनका एक विश्वास है।
मिली जानकारी के अनुसार इंडोनेशियाई निवास करने वाली टिडोंग जनजाति किसानी करती है और इस बिरादरी में एक पंरपरा चलती आ रही है। बताया जा रहा है कि जब उक्त जनजाति में कोई शादी समारोह होता है तो दूल्हा और दुल्हन को तीन दिनों तक एक रूम में छोड़ दिया जाता है और इन्हें तीन दिनों तक टॉयलेट का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होती है। इसी वजह से नवविवाहिता जोड़े के पीछे एक टीम लगा दी जाती है, जो उसकी पूरी रखवाली करती है। बताया जा रहा है कि इसी टीम द्वारा यह भी ख्याल रखा जाता है कि कपल कोई धोखा ना देकर प्राइवेट पार्ट में शौच न कर दें। उक्त जनजाति का इसमें यह विश्वास होता है कि अगर कोई जोड़ा इसे रस्म को पूरी कर लेता है तो उसका जीवन सही व्यतीत हो जाता है और रस्म पूर्ण ना होने पर उनकी शादी जल्द ही समाप्त हो जायेगी। इसी के चलते उक्त जनजाति के लोग इस रस्म को सावधानीपूर्वक निभाते हैं।