फिर आया भूकंप- जम्मू कश्मीर और दिल्ली एनसीआर में लगे झटके

भूकंप का असर सीमावर्ती इलाकों में ज्यादा देखा गया है।;

Update: 2025-04-19 07:47 GMT
फिर आया भूकंप- जम्मू कश्मीर और दिल्ली एनसीआर में लगे झटके
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। धरती के नीचे हुई हलचल के बाद आए भूकंप के झटकों ने लोगों को बुरी तरह से हिला दिया है। भूकंप के झटके भारत के जम्मू कश्मीर और दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए हैं।

शनिवार को दोपहर बाद अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसका केंद्र अफगानिस्तान में था, परंतु इस भूकंप के झटके भारत के जम्मू कश्मीर और राजधानी दिल्ली तथा एनसीआर में भी महसूस किए गए हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक आज दोपहर बाद आया यह भूकंप 12:17 पर आना दर्ज किया गया है। भूकंप को लेकर फिलहाल किसी तरह के जान और माल के नुकसान की खबर नहीं है।

भूकंप के झटके महसूस होते ही जम्मू कश्मीर, दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकाल कर आ गए थे।


प्रशासन की ओर से भूकंप को लेकर निगरानी की जा रही है, भूकंप का असर सीमावर्ती इलाकों में ज्यादा देखा गया है।Full View

Tags:    

Similar News