पंजाब में ग्रेनेड हमलों का मास्टरमाइंड आतंकी पासिया गिरफ्तार

पुलिस की पकड़ में आने से बचने के लिए वह बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था।;

Update: 2025-04-18 09:58 GMT

लुधियाना। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से वांटेड डिक्लेअर करते हुए₹500000 का इनामी आतंकी घोषित किए गए हैप्पी पासिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब के भीतर ग्रेनेड अटैक के मास्टरमाइंड आतंकी की गिरफ्तारी अमेरिका द्वारा की गई है।

शुक्रवार को खालिस्तान की चाहत रखने वाले अलगाववादियों को जोर का झटका देते हुए पंजाब में ग्रेनेड हमलों के मास्टरमाइंड हरप्रीत सिंह और हैप्पी पासिया को अमेरिका में पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है।

फेडरल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन ने अरेस्ट किए गए हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि भारत के पंजाब में हुए आतंकी हमलों के जिम्मेदार आतंकवादी हरप्रीत सिंह को सैक्रामेंटो में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समेत दो अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से अपना संबंध रखने वाला हरप्रीत अवैध रूप से अमेरिका में घुसा था और पुलिस की पकड़ में आने से बचने के लिए वह बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था।Full View

Tags:    

Similar News