छत ढहने से तीन की मौत
बारिश के कारण दुर्घटना में एक वृद्ध और दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए;
काबुल। अफगानिस्तान के तखर प्रांत में बारिश के कारण दुर्घटना में एक वृद्ध और दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए।
जिला अस्पताल के डॉक्टर नूरुल्ला रहमानी ने शिन्हुआ को बताया कि इश्कामिश जिले के मंदरा इलाके में बुधवार रात एक परिवार के घर की छत गिर गई,जिससे यह हादसा हुआ।
सूत्र ने बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश से छत बुरी तरह से भीग गई थी, जो इस दुखद दुर्घटना का कारण बनी।
इससे पहले जनवरी में पूर्वी लघमन प्रांत में इसी तरह की एक दुर्घटना में पांच साल के बच्चे की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे।
वार्ता