निकल गई तालिबान की हेगडी- भारत में खोल दिए बंद पड़े दूतावास
हाल ही में अपने दूतावास बंद करने वाले तालिबान ने अब चंद दिनों बाद ही पलटी मारते हुए भारत में बंद पड़े अपने दूतावास...
नई दिल्ली। अफगानिस्तान की सत्ता पर अपना कब्जा जमाने के बाद भारत को आंख दिखाने वाले तालिबान की हेगड़ी निकल गई है। हाल ही में अपने दूतावास बंद करने वाले तालिबान ने अब चंद दिनों बाद ही पलटी मारते हुए भारत में बंद पड़े अपने दूतावास खोलने का ऐलान कर दिया है।
बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के विदेश उप मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास ने कहा है कि अफगानिस्तान पड़ोसी देश भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूती देने के लिए पूरी तरह से समर्पित है, जिसके चलते हमारी ओर से भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई और हैदराबाद में बंद किए गए दूतावास फिर से खोल दिए गए हैं।
विदेशी मामलों के उप राजनीतिक मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास ने कहा है कि भारत में अफगान दूतावास खोलने की घोषणा करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। दूतावास का प्रबंध प्रतिष्ठित अफगान राजनयिकों द्वारा किया जाएगा जो अफगानिस्तान एवं भारत के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेंगे और भारत में रह रहे अफगान लोगों को उचित सुविधाएं देंगे।
उल्लेखनीय है कि चरमपंथी तालिबान ने जब से पाकिस्तान की सत्ता पर अपना कब्जा किया है उसी समय से अफगानिस्तान के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। उग्रवादी सोच रखने की वजह से तालिबान को अभी तक भारत समेत दुनिया के कई देशों ने मानता नहीं दी है।
हाल ही में तालिबान ने भारत में अपने दूतावास यह कहकर बंद कर दिए थे कि भारत की ओर से उन्हें सपोर्ट नहीं मिल रही है। अब तालिबान ने अपने उस बयान से पलटी मारते हुए भारत में बंद पड़े अफगानी दूतावास को खोलने की घोषणा कर दी है।