विश्व में कोरोना से 42.92 लाख से अधिक लोगों की मौत

विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है तथा इसी क्रम में यह आंकड़ा बीस करोड़ के पार पहुंच गया है

Update: 2021-08-09 05:11 GMT

वाशिंगटन। विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है तथा इसी क्रम में यह आंकड़ा बीस करोड़ के पार पहुंच गया है तथा इस बीमारी से मरने वालोें की संख्या बढ़कर 42.92 लाख से अधिक हो गई है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 करोड़ 25 लाख 98 हजार 167 हो गयी है जबकि 42 लाख 92 हजार 160 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं।

विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। यहां संक्रमितों की संख्या 3.57 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.16 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है।

पूरे विश्व में अब तक 4,338,429,455 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।



वार्ता

Tags:    

Similar News