डॉक्टर वैक्सीन के बजाय लगा रहा था पानी की डोज- ऐसी खुली पोल
एक डॉक्टर वैक्सीन की जगह लोगों को पानी की डोज दे रहा था
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी थी। इस संक्रमण को रोकने के लिये वैक्सीन बनाई गई। लेकिन वैक्सीन को लेकर विभिन्न मामले सामने आये है। एक मामला वैक्सीन से रिलेटिड की सिंगापुर से सामने आया है। एक डॉक्टर वैक्सीन की जगह लोगों को पानी की डोज दे रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगापुर के एक शहर का डॉक्टर कोरोना काल के दौरान से ही वैक्सीन के स्थान पर सलाइन सॉल्यूशन का इंजेक्शन लगा रहा था। उसने कोरोन काल से जितने लोगों को भी इंजेक्शन लगाया, वह कोरोना टीका नहीं था बल्कि वह एक पानी की डोज थी। कमाल की बात तो यह है कि यह डॉक्टर लोगों को कोरोना वैक्सनी के सर्टिफिकेट भी दे रहा था।
आरोपी डॉक्टर को मेडिकल काउंसिल टीम ने मौके से पानी की डोज लगाते हुए पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर को सिंगापुर मेडिकल काउंसिल ने निलम्बित कर दिया है। इस डॉक्टर ने स्वास्थ्य मंत्रालय मे वैक्सीनेशन की गलत जानकारियां भी अपलोड की है। अब इस मामले की जांच की जा रही है।