गाय पाल रहे हैं तो बेचे गोबर एवं गोमूत्र-इस भाव खरीदेगी सरकार

गोधन न्याय योजना के तहत सरकार की ओर से की जा रही गोबर की खरीदारी के बाद अब गोमूत्र खरीद की शुरुआत करने जा रही है।

Update: 2022-07-19 07:11 GMT

नई दिल्ली। गोधन न्याय योजना के तहत सरकार की ओर से की जा रही गोबर की खरीदारी के बाद अब गोमूत्र खरीद की शुरुआत करने जा रही है। 28 जुलाई से छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार 4 रूपये प्रति लीटर की दर से गोमूत्र की खरीदारी करेगी।

देशभर में पहली बार गोबर खरीदने की शुरुआत करने वाली छत्तीसगढ़ की भूपेश भूपेश बघेल सरकार अब किसानों के हित और गाय पालन को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम उठाने जा रही है। राज्य के गौ पालकों से 2 प्रति किलोग्राम की दर से गोबर की खरीदारी कर रही भूपेश बघेल सरकार अब गोमूत्र खरीद की योजना शुरू करने जा रही है। सरकार की ओर से गोमूत्र खरीदी की दर 4 रूपये प्रति लीटर निर्धारित की गई है। इसके अलावा गौठान प्रबंध समिति गोमूत्र खरीदी की दर स्थानीय आधार पर भी निर्धारित कर सकती है।

गोमूत्र खरीद योजना की शुरुआत राज्य के हरेली तिहार से आगामी 28 जुलाई से आरंभ की जा रही है। पहले चरण में प्रत्येक जनपद के दो चयनित स्वावलंबी गौठानों में गोमूत्र की खरीदी की जाएगी। यह खरीदारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उस घोषणा के परिपेक्ष्य में की जा रही है जिसमें उन्होंने अप्रैल-मई के दौरान राज्य में गोमूत्र खरीद शुरू किए जाने की घोषणा की थी।

इसके बाद कृषि विभाग के द्वारा कामधेनु विश्वविद्यालय एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से गोमूत्र के वैल्यू एडिशन पर एक अध्ययन कराया। इसके बाद गोमूत्र खरीद की चरणबद्ध तरीके से शुरुआत की जा रही है।

दरअसल सरकार इस योजना के जरिए मवेशी पालन से जुड़े लोगों की कमाई के साधन बढ़ाने और आर्यन फार्मिंग को बढ़ावा देना चाहती है। वहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देने के लक्ष्य को लेकर भूपेश बघेल सरकार आगे बढ़ रही है।

Tags:    

Similar News