फ्यूल टैंकर में विस्फोट, 13 मरे, 31 घायल

एक फ्यूल टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है।

Update: 2021-07-18 11:36 GMT

माॅस्को। दक्षिण पश्चिम केन्या में एक फ्यूल टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह घटना शनिवार रात मालंगा क्षेत्र में हुई और इस टैंकर की एक दुग्ध वाहन से टक्कर होने के बाद यह अनियंत्रित होकर पलट गया। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लाेग इस टैंकर से तेल निकालने का प्रयास करने लगे और इसी बीच एक व्यक्ति ने टैंकर के एक हिस्से में लगे ढक्कन को खोलने का प्रयास किया और अचानक एक चिंगारी के कारण इसमें भीषण विस्फोट हो गया। इस दौरान वहां खड़े 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए।

केन्या न्यूज ने कमांडिंग पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News