भूकंप के झटके महसूस किए गए
भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गयी;
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और पड़ोसी प्रांतों में बुधवार को अपराह्न भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गयी।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। भूकंप के झटके आज अपराह्न दो बजकर 28 मिनट पर बाजारक से 37 किमी उत्तर पूर्व में भी महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 86.72 किमी की गहराई में 35.55 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 69.79 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था।
इस दौरान अभी तक कहीं से किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
वार्ता/शिन्हुआ