एयरपोर्ट पर चेकिंग के वक्त निकला डिब्बा-बोला यूजर्स वाह क्या सजा दी है

सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वीडियो वायरल हो जाती है, किसी के द्वारा किये गये काम को देखकर यूजर्स उनकी तारीफ करते हैं;

Update: 2022-10-05 08:33 GMT

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वीडियो वायरल हो जाती है, किसी के द्वारा किये गये काम को देखकर यूजर्स उनकी तारीफ करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाइलैंड से गुलाब जामुन ले जाने से माना करने पर व्यक्ति ने ऐसा काम किया है, जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दिखाई देर रहा है कि कुछ लोग हाथ में गुलाब जामुन का डिब्बा लेकर उसमें से गुलाब जामुन निकालकर खा रहे हैं। यह वीडियो फुकेत एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। हिमांशु देवगन थाइलैंड से भारत आ रहे थे। इसी दौरान फुकेत एयरपोर्ट पर चेकिंग हुई तो हिमांशु के बैग में से एक गुलाब जामुन का डिब्बा निकला। हिमांशु को वह डिब्बा निकालने से मना कर दिया और दो ओप्सन दिये या तो उसे डिब्बे को फेंक दिया जाये या फिर उसके जमा करा दिया जाये। इसके बाद हिमांशु ने दोनों ओप्सन ही ना चुनकर वहां पर सिक्योरिटी चेक लिये तैनात अधिकारियों को मिठाई खिला दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं पेश कर रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। कमेंट बॉक्स में टिप्पणी करते हुए यूजर्स हिमांशु द्वारा किये गये काम की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि गुलाम जामुन ना ले जाने देने के लिये हिमांशु ने उन्हें क्या मीठी सजा दी है।

Tags:    

Similar News