आठ करोड़ डॉलर की कोकीन बरामद

मादक पदार्थ की वर्ष की शुरुआत से अब तक जब्त की गयी सबसे बड़ी खेप है।

Update: 2021-09-13 04:55 GMT

ब्यूनस आयर्स। दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया के अधिकारियों ने करीब ढाई टन कोकीन बरामद की है, जो इस मादक पदार्थ की वर्ष की शुरुआत से अब तक जब्त की गयी सबसे बड़ी खेप है।

रक्षा मंत्री डिएगो मोलानो अपोंटे ने यह जानकारी दी। अपाेंटे ने रविवार को ट्विटर पर काेकीन की बरामदगी से संबंधित अभियान के कुछ वीडियो फुटेज जारी करते हुए लिखा, "हमने एक 'गो फास्ट' नाव पर 2.4 टन से अधिक कोकीन बरामद की, जो वर्ष की सबसे बड़ी कोकीन जब्ती है।"

वीडियो के मुताबिक, अभियान के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।

रक्षा मंत्री ने बताया कि कोकीन की बरामदगी से मादक पदार्थों के तस्कर एवं दक्षिणपंथी सशस्त्र समूह 'क्लैन डेल गोल्फो' को आठ करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, पिछले साल कोलंबिया में 1,43, 000 हेक्टेयर अवैध कोका बागान थे और देश अब भी दुनिया का शीर्ष कोका उत्पादक बना हुआ है।

वार्ता

Tags:    

Similar News