कोयला खदान में आग लगने के बाद 120 लोगों को निकाला गया- आपात मंत्रालय

मंत्रालय ने कहा कि उसके 44 कर्मचारी और नौ उपकरण घटनास्थल पर काम कर रहे हैं।;

Update: 2024-12-09 05:25 GMT

मास्को। रूस के केमेरोवो क्षेत्र में अलारडिंस्काया कोयला खदान में आग लगने के बाद 120 लोगों को निकाला गया है। यह जानकारी रूसी आपातकालीन मंत्रालय (ईएमईआरकॉम) ने टेलीग्राम पर दी।

मंत्रालय ने कहा, "कुजबास में अलारडिंस्काया खदान से खनिकों को निकाला गया। केमेरोवो क्षेत्र में एक कोयला खदान में आग लग गई। रूसी आपातकालीन मंत्रालय के कर्मचारियों ने 120 लोगों को बचाया, दो घायल लोगों को डॉक्टरों को सौंप दिया।"

मंत्रालय ने कहा कि उसके 44 कर्मचारी और नौ उपकरण घटनास्थल पर काम कर रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News