बाइडेन का है भारत से रिश्ता

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन अब बहुमत से कुछ ही कदम दूर रह गए हैं।

Update: 2020-11-07 01:59 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन अब बहुमत से कुछ ही कदम दूर रह गए हैं। पूरी संभावनाएं हैं कि बाइडन ही अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में अगले 4 साल नजर आएं। बाइडन काफी सीनियर डिप्लोमेट रहे हैं और साल 1972 में पहली बार वे सीनेटर चुने गए थे। हालांकि आपको बता दें कि बाइडन का एक भी है।

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडन वर्ष 2013 में बतौर उपराष्ट्रपति भारत आए थे। तब उन्होंने मुंबई में एक भाषण के दौरान अपने भारतीय कनेक्शन को उजागर किया था। बाइडन ने कहा था कि वर्ष 1972 में जब वह पहली बार सीनेट के सदस्य बने थे तो उन्हें मुंबई में रह रहे एक बाइडन का पत्र मिला था। मुंबई वाले बाइडन ने उन्हें बताया कि दोनों के पूर्वज एक ही हैं। इस पत्र में उन्हें जानकारी दी गई थी कि उनके पूर्वज 18वीं सदी में ईस्ट इंडिया कंपनी में काम करते थे। बाइडन ने अफसोस भी जताया कि इस बारे में वह विस्तार से पता नहीं लगा सके।

वर्ष 2015 में उन्होंने वाशिंगटन में इंडो-यूएस फोरम की बैठक में भी अपने इंडियन कनेक्शन का जिक्र किया था। उन्होंने बताया कि संभवतः उनके पूर्वज ने एक भारतीय महिला से शादी की थी, जिसके परिवार के लोग अभी भी वहां हैं।

Tags:    

Similar News