ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज़ : दिग्विजय सिंह ने कहा लूट को लेकर चल रहा झगड़ा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर हमला बोला
भोपाल । मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी विभागों का बंटवारा अब तक नहीं हो पाया है। इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लूट को लेकर झगड़ा चल रहा है. इसलिए विभागों का बंटवारा नहीं हो पा रहा है।
मैं शिवराज जी से विकास दुबे की गिरफ़्तारी या सरेंडर की न्यायिक जॉंच की मॉंग करता हूँ। इस कुख्यात गेंगस्टर के किस किस नेता व पुलिसकर्मियों से सम्पर्क हैं जॉंच होना चाहिए। विकास दुबे को न्यायिक हिरासत में रखते हुए इसकी पुख़्ता सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए ताकि सारे राज़ सामने आ सकें
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 9, 2020
दिग्विजय सिंह ने विभागों के बंटवारे नहीं होने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि मोटी कमाई के चक्कर में परिवहन, एक्साइजस, राजस्व और शहरी विकास जैसे विभाग सिंधिया नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसलिए अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है।
प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार 2 जुलाई को किया गया था. लेकिन आज एक सप्ताह बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. विभागों का बंटवारा हो सके इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चैहान खुद केंद्रीय नेतृत्व से बात करने दिल्ली भी जा चुके हैं. लेकिन फिर भी इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हो पाया है।