कांग्रेस दफ्तर पर भाजयुमो का अटैक- फेंके पत्थर-पुलिस से हुई झड़प-FIR दर्ज

Update: 2024-12-20 05:58 GMT

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से संसद के बाहर धक्का-मुक्की के मामले को लेकर माफी मांगने की डिमांड की और गांधी भवन स्थित कांग्रेस दफ्तर का घेराव किया। आरोप है कि इस दौरान कांग्रेस दफ्तर पर काला तेल फेंका गया।

संसद में हुई धक्का मुक्की और बाबा साहब अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से दिए गए बयान को लेकर गरमाई सियासत के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की को लेकर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग उठाई है। उधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर की फोटो लेकर प्रदर्शन किया और केंद्रीय मंत्री से उनके बयान पर माफी मांगने की डिमांड उठाई।

इंदौर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर हंगामा किया और वहां काला तेल फेंक दिया। आरोप है कि इस दौरान कांग्रेस के दफ्तर पर पत्थर भी फेंके गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। उधर निलंबित चल रहे कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस के दफ्तर पर पत्थर फेंकने, पेट्रोल पंप फेंकने और जूते चप्पल फेंकने का आरोप लगाया है। जिला प्रशासन को वार्निंग देते हुए कांग्रेसियों ने कहा है कि अगर यह परंपरा शुरू हुई तो हम भी आगे चलकर इसका इस्तेमाल करेंगे।

Full View


Similar News