डेयरी में हुए सिलेंडर ब्लास्ट से ऊपर मकान में लगी आग-पति पत्नी समेत 4 की गई जान

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मकान और डेयरी में लगी आग पर काबू पाया है।

Update: 2024-12-21 04:59 GMT

देवास। सवेरे के समय डेयरी में रखें गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की वजह से ऊपर बने मकान में आग लग गई। भीतर सो रहे पति-पत्नी समेत चार लोगों की इस हादसे में जान चली गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मकान और डेयरी में लगी आग पर काबू पाया है।

शनिवार को देवास के नयापुरा थाना क्षेत्र में स्थित डेयरी में आग लग गई, जिस समय यह घटना हुई उस समय डेयरी संचालक दिनेश कारपेंटर और उनके परिवार घर के भीतर सो रहा था। सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से डेयरी प्रोडक्ट ने आग पकड़ ली, जिससे बेकाबू हुई आग ऊपर मकान तक पहुंच गई। मकान और दुकान से आग और धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी।

सूचना पाते की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मी मकान में सो रहे परिवार के रेस्क्यू में जुट गए। लेकिन ऊपर जाने का रास्ता अत्यंत छोटा होने की वजह से वह परिवार को रेस्क्यू नहीं कर पाए। परिणाम स्वरुप 35 वर्षीय दिनेश कारपेंटर और उनकी 30 वर्षीय पत्नी गायत्री कारपेंटर के अलावा 10 वर्षीय बेटी इशिका और 7 वर्षीय बेटे चिराग की आज में जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत मौके पर पहुंचे।

फायर कर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया है। पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए अब एफएसएल की टीम जांच करेगी।

Full View


Tags:    

Similar News