कांग्रेस विधायकों का वेतन लेने से इनकार-बोले इस पैसे से इलाके में विकास..
भोपाल। जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए टोंटी लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विधायकों ने वेतन लेने से इनकार करते हुए कहा कि सरकार इन पैसों से उनके इलाके में विकास कार्य कराए।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में टोंटी लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सदन के भीतर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों के इलाके में सरकार की ओर से विकास के काम नहीं कराये जा रहे हैं। इसलिए पार्टी के विधायकों ने निर्धारित किया है कि वह सरकार से मिलने वाला वेतन नहीं लेंगे बल्कि विधायकों के पैसे से सरकार को अब उनके इलाके में विकास के काम करने होंगे। नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष अनुरोध किया है कि कांग्रेस विधायकों को मिलने वाली तनख्वाह से उनके इलाके में अब सरकार द्वारा विकास कार्य कराए जाएं।