कोरोना संकट: जर्मनी मदद को तैयार

जर्मनी ने कहा कि वह कोरोना से बुरी तरह प्रभावित भारत को मदद के लिए तैयार है

Update: 2021-04-26 05:07 GMT

नई दिल्ली। जर्मनी ने रविवार को कहा कि वह कोरोना से बुरी तरह प्रभावित भारत को मदद के लिए तैयार है और इसके एक 'सहायता मिशन' भेजने की तैयारी कर रहा है।

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने एक संदेश में कहा,"संकट की इस घड़ी में जर्मनी भारत से साथ खड़ा है और कोरोना महामारी से जंग में मदद के लिए एक 'सहायता मिशन' भेजने की तैयारी कर रहा है।"

सुश्री मर्केल के इस संदेश को भारत में जमर्नी के राजदूत वॉल्टर जे लिंडनेर ने ट्विटर पर साझा किया। चांसलर ने कहा, "हमारे समुदायों के लिए एक बार फिर कोविड-19 ने जो परेशानी उत्पन्न की है, उसमें मैं भारत के लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करना चाहती हूं। जर्मनी पूरी एकजुटता से भारत के साथ खड़ा है।"

इस बीच, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी भारत के साथ एकजुटता प्रदर्शित की।

भारत में अमेरिका के बाद कोरोना के सर्वाधिक करीब एक करोड़ 70 लाख मामले हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 349691 मामले सामने आये और 2767 लोगों की मौत हो गई। अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड का भारी संकट है। पिछले दिनों ऑक्सीजन की कमी के कारण राष्ट्रीय राजधानी के दो अस्पतालों में कई मरीजों की मौत हो गई।



Tags:    

Similar News