5 दिनों तक नहीं होगी शादियां- रेस्तरां, कैफे क्लब रहेंगे पूरी तरह बंद

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद एवं रावलपिंडी जैसे प्रमुख शहरों में सभी गतिविधियां अभी से बंद कर दी है।

Update: 2024-10-11 08:52 GMT

नई दिल्ली। इस साल शंघाई का कापरेशन ऑर्गेनाइजेशन कि पाकिस्तान में आयोजित की जाने वाली बैठक को लेकर डरी सरकार की ओर से 5 दिनों तक इस्लामाबाद और रावलपिंडी जैसे प्रमुख शहरों में सभी प्रमुख गतिविधियां बंद करने के आदेश जारी किए हैं। 5 दिनों तक रहने वाले सुरक्षा इंतजामों को लेकर सरकार की ओर से 5 दिनों तक शादियों पर ब्रेक लगाते हुए रेस्टोरेंट, शादी हॉल, कैफे एवं स्नूकर क्लब आदि को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की बैठक इस साल पाकिस्तान में आयोजित की जा रही है। इस बैठक के दौरान आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर बुरी तरह से डरी सुरक्षा एजेंसियों ने अब 5 दिनों तक पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद एवं रावलपिंडी जैसे प्रमुख शहरों में सभी गतिविधियां अभी से बंद कर दी है।

12 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक दिए गए सुरक्षा के कड़े इंतजामों के अंतर्गत बैठक के दौरान सभी रेस्टोरेंट, शादी हाल, कैफे एवं स्नूकर क्लब आदि को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

इतना ही नहीं इस्लामाबाद और रावलपिंडी जैसे शहरों में विभिन्न इलाकों के पुलिस अधिकारी सभी प्रतिष्ठान मालिकों से गारंटी बाॅन्ड भरवा रहे हैं कि उनके प्रतिष्ठान अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे।

हालात ऐसे हो चले हैं कि पुलिस और प्रशासन द्वारा चकलाला एयरबेस के आसपास 3 किलोमीटर के दायरे में कबूतर उड़ाने और पतंग उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस द्वारा घरों एवं प्लाजा की छतों पर लगे कबूतरों के जाल हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News