BJP एवं RSS की बैठक में पहुंचे योगी- वेस्ट UP में पार्टी मजबूती पर मंथन
विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ हुए विवाद के मामले को भी इस दौरान सुलझा सकते हैं।;
गाजियाबाद। महानगर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की जा रही भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा एवं आरएसएस पदाधिकारियों के साथ वेस्ट यूपी में पार्टी को मजबूत करने के मंथन में जुट गए हैं।
महानगर के नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं के साथ बातचीत में जुट गए हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मेरठ एवं ब्रज प्रांत के पदाधिकारी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की जा रही इस समन्वय बैठक में तकरीबन 3 घंटे तक वेस्ट यूपी में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के अलावा अन्य बिंदुओं को लेकर मंथन होगा।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेशीय संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि बैठक का सीधा उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना तथा चुनाव की रणनीति एवं दिशा तय करना माना जा रहा है।
जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ हुए विवाद के मामले को भी इस दौरान सुलझा सकते हैं।