मौलाना का योगी पर पलटवार- जब दंगाई सत्ता में तो कैसे होंगे दंगे
तौकीर रजा ने कहा है कि जब दंगाई सत्ता में है तो राज्य में कैसे दंगे हो सकते हैं?;
बरेली। इत्तेहाद- ए- मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बरेली में हुए दंगों को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जब दंगाई सत्ता में है तो राज्य में कैसे दंगे हो सकते हैं?
बुधवार को लोकसभा एवं राज्यसभा में पेश किए जाने वाले वक्फ बोर्ड संशोधन बिल- 2025 का विरोध करते हुए इत्तेहाद- ए- मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा है कि सरकार की ओर से लाये जा रहे वक्फ बिल को किसी भी कीमत पर कबूल नहीं किया जाएगा, क्योंकि इसके माध्यम से हमारी जायदादे सरकार द्वारा छीनी जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बीते दिन बरेली में हुए दंगों को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए तौकीर रजा ने कहा है कि जब दंगाई सत्ता में है तो राज्य में कैसे दंगे हो सकते हैं?
उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने दंगे और बम पूरी हिफाजत के साथ संभाल कर रखे हुए हैं ताकि जब वह सत्ता में नहीं रहेंगे तो इनका इस्तेमाल कर सकेंगे।