NDA के ओम बिरला फिर चुने गए लोकसभा स्पीकर- पीएम मोदी व राहुल..
लोकसभा स्पीकर रह चुके ओम बिरला का अनुभव हमारे देश के काम आएगा।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार ओम बिरला को एक बार फिर से अब 18वीं लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नई लोकसभा स्पीकर को ले जाकर उनके आसन तक बैठाया है। चुनाव से पहले विपक्ष ने सदन के भीतर वोटिंग करने की मांग की थी।
बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से अपना नामांकन करने वाले ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है। प्रोटेम स्पीकर का कार्यभार संभाल रहे भाजपा के भर्तुहरि महताब ने एनडीए की ओर से रखें गए प्रस्ताव पर ध्वनि मत से उन्हें विजयी डिक्लेयर किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लोकसभा के नए स्पीकर ओम बिरला को उनके आसन तक छोड़ने के लिए पहुंचे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव लोकसभा स्पीकर के लिए रखा था। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले भी लोकसभा स्पीकर रह चुके ओम बिरला का अनुभव हमारे देश के काम आएगा।