9 आईएएस अफसरों के हो गए तबादले - अमित बने पंचायत के निदेशक

अमित कुमार सिंह को विशेष सचिव नगर विकास से निदेशक पंचायती राज की जिम्मेदारी सौंपी है।;

Update: 2025-04-15 04:07 GMT

लखनऊ। बीती रात योगी सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए अमित कुमार सिंह को विशेष सचिव नगर विकास से निदेशक पंचायती राज की जिम्मेदारी सौंपी है।

गौरतलब है कि बीती रात उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें से अमित कुमार सिंह को विशेष सचिव नगर विकास से पंचायती राज विभाग का नया निदेशक बनाकर भेजा गया है। इसके साथ ही अभी तक गन्ना आयुक्त के पद पर तैनात पीएन सिंह को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है।

इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन , लोक निर्माण विभाग के सचिव भूपेंद्र एस चौधरी को आयुक्त खाद एवं रसद, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर डॉक्टर हीरालाल को आयुक्त व निबंधक सहकारी समितियां, सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को वर्तमान पद के साथ-साथ स्टेट नोडल ऑफिसर प्रधानमंत्री कृषि योजना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने भू - संदपा विनियामक प्राधिकरण (रेरा ) के सचिव प्रमोद कुमार उपाध्याय को गन्ना आयुक्त, गृह विभाग के सचिव वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ, महिला कल्याण विभाग व पंचायती राज विभाग के सचिव के तौर पर काम कर रही बी चंद्रकला से सचिव पंचायत राज विभाग का कार्यभार वापस ले लिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News