बोले स्वामी नरेंद्रानंद- बंद करें हिंदू राष्ट्र का राग- पहले हिंदू....

अमेरिका की तरह बांग्लादेशियों को बाहर करते हुए पहले हिंदू गांव बनाकर दिखाएं।;

Update: 2025-04-15 08:56 GMT

वाराणसी। स्वामी नरेंद्रानंद ने कहा है कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे लोग अपने इस राग को बंद करें और अमेरिका की तरह बांग्लादेशियों को बाहर करते हुए पहले हिंदू गांव बनाकर दिखाएं।

जूना अखाड़े की सुमेरु पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी नरेंद्र आनंद सरस्वती ने कहा है कि देश में हिंदू राष्ट्र के नाम पर केवल राजनीतिक की जा रही है, जो लोग एक हिंदू गांव नहीं बना सके है वह देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की लॉलीपॉप दिखाते हुए लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि सस्ती लोकप्रियता के लिए राजनेताओं को लोगों को गुमराह करना छोड़ कर पहले हिंदू गांव बनाकर दिखाना होगा।

उन्होंने कहा है कि जिस तरह से अमेरिका ने अपने देश से बांग्लादेशियों को निकाल कर बाहर किया है, इसी तरह भारतीय नेताओं को बांग्लादेशियों को पहले देश से बाहर करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा है कि वक्फ बोर्ड की अब भारत में जरूरत नहीं है, क्योंकि मुस्लिम देशों में भी कहीं वक्फ बोर्ड नहीं है।

अब राष्ट्रपति द्वारा वक्फ संशोधन कानून को संवैधानिक दर्जा दे दिया गया है, तब इन लोगों के पास न्यायपालिका के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

उन्होंने कहा है कि यदि कोई गलत तरीके से वक्फ बोर्ड कानून का विरोध करता है तो सेना लगाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा है कि देश के अमन चैन को खराब करने का किसी के भी पास अधिकार नहीं है। वक्फ बोर्ड एक भू माफिया के तौर पर था जिसे मोदी सरकार ने तकरीबन खत्म कर दिया है।Full View

Tags:    

Similar News