सवाल पूछने को बैठी ईड़ी को केजरीवाल ने थमाया जवाब- जाने से..

मुख्यमंत्री इस मामले में आरोपी ही नहीं है तो उनसे पूछताछ के लिए समन भेजे जाने का भी कोई मतलब नहीं है।;

Update: 2024-01-18 07:47 GMT
सवाल पूछने को बैठी ईड़ी को केजरीवाल ने थमाया जवाब- जाने से..
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बाकायदा समन भेजकर चौथी बार पूछताछ के लिए बुलाए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईड़ी को अपना जवाब भेज दिया है। दिल्ली में होना बताई जा रहे कथित शराब घोटाला मामले में बुलाए गए अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी भेज कर साफ कर दिया है कि वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होंगे।

बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी की ओर से प्रवर्तन निदेशालय को भेजे गए चौथे समन के जवाब में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करते हुए उन्हें इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकता है।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कहा जा चुका है कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को आरोपी नहीं बनाया गया है। जब मुख्यमंत्री इस मामले में आरोपी ही नहीं है तो उनसे पूछताछ के लिए समन भेजे जाने का भी कोई मतलब नहीं है।

Tags:    

Similar News