भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत- इसीलिए छोड़ी थी आम आदमी पार्टी

सीबीआई के दबाव में आम आदमी पार्टी और परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है।

Update: 2024-11-18 08:06 GMT

नई दिल्ली। राजधानी की आम आदमी पार्टी सरकार के परिवहन मंत्री ने अपनी पार्टी से इस्तीफा भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए दिया था। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री को भगवा दल की सदस्यता ग्रहण कराई है।

सोमवार को आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले कैलाश गहलोत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में कैलाश गहलोत को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा है कि लोग यह बात सोच रहे होंगे कि रातों-रात उन्होंने आम आदमी पार्टी को छोड़ने का फैसला ले लिया?

निश्चित रूप से किसी दबाव में आकर उन्होंने यह फैसला लिया होगा। उन्होंने अपनी ओर से दी गई सफाई में कहा है कि मैंने जीवन में कभी दबाव में आकर काम नहीं किया है। सुनने में आ रहा है कि मैंने ईड़ी और सीबीआई के दबाव में आम आदमी पार्टी और परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपनी सफाई में इससे इनकार किया है।Full View

Tags:    

Similar News