मंत्री कपिल देव के प्रयास लाए रंग- 18 करोड़ की लागत से बनेंगे नाले
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का आभार जताया है।;
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग तथा उधमशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयासों से शहर में जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए 18 करोड़ की लागत से नाले बनवाए जाएंगे। स्वीकृत हुई धनराशि में से पहले किस्त जारी भी हो गई है।
विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर सदर व नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की सीमांतर्गत जल निकासी हेतु नालों का निर्माण कराये जाने का कार्य लंबे समय से अटका हुआ था। परंतु 18 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन नालों के निर्माण पर स्वीकृति की मुहर लग गई है और इसके सापेक्ष प्रथम किश्त अवमुक्त हो गई है।
बुधवार को इस आशय की जानकारी देते हुए नगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि बीते दिनों नगरीय क्षेत्र की जलभराव की समस्या के समाधान हेतु उन्होंने नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से भेंट कर इस कार्य को पूरा कराने की मांग की थी।
उन्होंने बताया है कि नगर विकास मंत्री से मिले आश्वासन के बाद अब इस कार्य को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि लद्दावाला से गणेश चौक व रामलीला टिल्ला रोड से होते हुए काली नदी तक मुख्य नाला निर्माण, आबकारी पुलिस चौकी से मोहल्ला आबकारी होते हुए मुख्य नालें तक नाला निर्माण और नावल्टी चौक चुंगी नंबर 2 से रामलीला टीला रोड से मुख्य नालें तक नाला निर्माण का कार्य प्रस्तावित था।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इस कार्य में कुल 18 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसकी स्वीकृति मिल गई है और पहली किश्त के रूप में 4 करोड़ रुपये भी आए हैं। उन्होंने बताया है कि इन नालों का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा कराया जाएगा। कागजी कार्यवाही पूरी कर ली गई है, अब धरातल पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। इससे अब क्षेत्र में जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार विरासत के साथ-साथ विकास कार्य कर रही है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की वचनबद्धता से जनसेवा में जुटी है। उन्होंने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का आभार जताया है।