मेलों में प्रतिभाग करें हस्तशिल्पी- DIC से मिलेगी वित्तीय सहायता

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से हस्तशिल्पियों के लिए हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना आरंभ की गई है।

Update: 2024-11-30 11:28 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से शुरू की गई प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राज्य के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले मेलों में प्रतिभाग करने पर हस्तशिल्पियों को आर्थिक सहायता जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से सुलभ कराई जाएगी।

शनिवार को जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र की उपायुक्त जैस्मिन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश शासन की ओर से हस्तशिल्पियों के लिए हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना आरंभ की गई है।

उन्होंने बताया है कि इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में आयोजित किए जाने वाले मेलों में प्रतिभाग करने पर संबंधित हस्त शिल्पी को उद्योग विभाग द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र की उपयुक्त जैस्मिन ने जनपद मुजफ्फरनगर के सभी हस्तशिल्पियो का आह्वान किया है कि वह प्रदेश स्तरीय मेलों में अपना प्रतिभा करना सुनिश्चित करते हुए शासन की ओर से चलाई जा रही योजना का पूरा लाभ प्राप्त करें। उन्होंने बताया है कि अधिक से अधिक जानकारी के लिए हस्तशिल्पियों द्वारा किसी भी कार्य दिवस में उनके दफ्तर में संपर्क किया जा सकता है।Full View

Tags:    

Similar News