आतिशी का धमाका- भाजपा की जीत के साथ ही बिजली कट लगे हुए शुरू

इससे पता चल रहा है कि जैसे ही आम आदमी पार्टी की सरकार हटी, वैसे ही पूरा पावर सेक्टर ध्वस्त हो गया है।;

Update: 2025-02-13 07:26 GMT

नई दिल्ली। कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने राजधानी में बिजली आपूर्ति को लेकर बड़ा धमाका करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के साथ की शुरू हुए पावर कट से तीन दिन में लोगों को अपनी गलती का एहसास हो गया है।

राजधानी दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की जीत होने के साथ ही राजधानी दिल्ली में बिजली आपूर्ति में कट लगने शुरू हो गए हैं।

उन्होंने दावा किया है कि राजधानी के अलग-अलग इलाकों से सैकड़ो लोगों ने पावर कट लगने की शिकायत करते हुए बताया है कि घर में बिजली आपूर्ति के लिए अब उन्हें इनवर्टर खरीद कर घर में लाना पड़ रहा है।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने कहा है कि तीन दिन के भीतर ही राजधानी के लोगों को अपनी गलती का एहसास हो गया है। आतिशी मार्लेना ने कुछ कागजात दिखाते हुए दावा किया है कि लोग सोशल मीडिया पर अपने इलाकों में बिजली गायब होने की शिकायत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि तीन दिन के भीतर पावर सेक्टर का 24 घंटे बिजली का ध्वस्त होना इस बात को दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार हर दिन एक-एक घंटे पर पूरे बिजली सेक्टर को मॉनिटरिंग कर रही थी। इससे पता चल रहा है कि जैसे ही आम आदमी पार्टी की सरकार हटी, वैसे ही पूरा पावर सेक्टर ध्वस्त हो गया है।Full View

Tags:    

Similar News