इंजीनियरिंग कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स के 54 स्टूडेंट को मिला टैबलेट
एस0 डी0 कालिज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी, मुजफ्फरनगर डिप्लोमा कोर्स के 54 स्टूडेंट को मिला टैबलेट
मुज़फ्फरनगर। स्थानीय एस0 डी0 कालिज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी, मुजफ्फरनगर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की युवाओं के लिये घोषित महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत फ्री टैबलेट वितरण के प्रति प्रतिबद्धत्ता इस वर्ष भी साकार रूप में परिणित की गई। संस्था के निदेशक/प्राचार्य प्रो0(डा0) प्रवीण पाण्डेय, अधिशासी निदेशक प्रो0(डा0) एस0एन0 चौहान , निदेशक (एडमिनिस्ट्रेशन) डा0 सिद्वार्थ शर्मा व अन्य कई अधिकारियों की उपस्थिति में संस्थान के सभागार में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्थान में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष के सभी अर्ह छात्र/छात्राओं को इस योजना के अन्तर्गत टैबलेट प्रदान कर लाभान्वित किया गया। टैबलेट प्राप्त कर सभी छात्र/छात्राओं ने मुख्यमंत्री द्वारा वायदा पूरा किये जाने का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उपस्थित महाविद्यालय के प्रबन्धतन्त्र एवं अधिकारियों का ताली बजाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक/प्राचार्य प्रो0(डा0) प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने वायदों के प्रति कृत संकल्प है तथा टैबलेट वितरण के माध्यम से उत्तर प्रदेश के छात्र/छात्राओं कों इन्फारमेशन टैक्नोलोजी, कम्प्यूटर व तकनीकी जगत से जोड़ना है ताकि हमारे ऐसे छात्र/छात्राऐं जो कदाचित साधन संपन्न नहीं है वे साधन संपन्न छात्र/छात्राओं और युवाओं की पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में बराबरी कर सकें और अपना कैरियर बना सकें।
संस्था के अधिशासी निदेशक प्रो0(डा0) एस0एन0 चौहान ने लाभार्थी छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि तकनीकी के इस महान युग में उत्तर प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री की युवाओं के प्रति विशेष लगाव एवं नीतियों का लाभ छात्र/छात्राऐं अधिक से अधिक उठाएं उन्होने उम्मीद जाहिर की कि एस0 डी0 कालिज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी, मुजफ्फरनगर एक अग्रणी तकनीकी संस्था है जिसमें अध्ययनरत इंजिनियरिंग के विभिन्न पाठयक्रमों में अध्ययनरत टैबलेट वितरण में लाभार्थी छात्र/छात्राऐं इसका सदुपयोग करेंगे और सरकार की मंशा के अनुरूप टैबलेट का अपने बौद्धिक तकनीकी विकास में सदुपयोग करेंगे। टैबलेट प्राप्त करने के पश्चात सभी छात्र/छात्राऐं अति प्रसन्न दिखाई दिये तथा उनके चेहरों पर आज विशेष उल्लास एवं तृप्त्ता दिखाई दी।
वितरण के समापन अवसर पर डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने महाविद्यालय प्रबन्ध तन्त्र, अधिकारियों, एवं संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया तथा छात्र/छात्राओं के शान्तिपूर्ण सहयोग को सराहा और छात्र/छात्रों से उम्मीद जाहिर की कि वे सरकार द्वारा प्रदत्त टैबलेट का भरपूर सदुपयोग करेंगे। टैबलेट वितरण कार्यक्रम का संयोजन मुरसलीन रहमान, पुनित गोयल, रिषभ भारद्वाज, मिस शिवानी कौशिक व उनकी टीम ने बड़ी ही सहजता और सुगमता से किया। एक एक छात्र की उचित स्थान पर बैठने क्रम संख्या के अनुसार आबंटित टैबलेट प्राप्त करने एवं उसकी प्राप्ति रसीद प्राप्त करने का कार्य बड़ी गंभीरता एवं समयक्ता के साथ किया गया। संस्थान के सभी शिक्षक एवं स्टाफ ने टैबलेट वितरण के कार्यक्रम में पूरी मेहनत के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाई।