कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह के 19 ठिकानों पर ED का छापा

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीमों ने छापा मार कार्यवाही का काम शुरू किया है।;

Update: 2025-04-15 11:47 GMT

जयपुर। राज्य की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के 19 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। पूर्व मंत्री के ठिकानों पर रेड की कार्यवाही की जानकारी मिलते ही 48000 करोड़ रुपए के घोटाले से जुड़े अन्य लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।


मंगलवार को राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के 19 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीमों ने छापा मार कार्यवाही का काम शुरू किया है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक तथा प्रदेश के अन्य 18 ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम तड़के तकरीबन 5:00 बजे ही पहुंच गई थी।


सुरक्षा बलों को साथ लेकर की जा रही यह छापामार कार्रवाई रियल स्टेट में निवेश का काम करने वाली पीएसीएल में हुए 48000 करोड रुपए के घोटाले के सिलसिले में किया जाना बताया जा रहा है।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री प्रताप सिंह और उनके परिवार के लोगों के नाम पर पीएसीएल में घोटाले का पैसा स्थानांतरित हुआ था और यह अधिकांश पैसा प्रॉपर्टी तथा अन्य सेक्टर में लगा दिया गया था।Full View

Tags:    

Similar News