नई दिल्ली। देशभर में चर्चित वक्फ संशोधन बिल-2025 को मौजूदा बजट सत्र में पेश किया जा सकता है। 4 अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र को लेकर मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार का कहना है कि 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल को संसद में चर्चा के लिए लाया जाएगा।
मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से वक्फ संशोधन बिल-2025 को मौजूदा बजट सत्र में पेश किया जाएगा। 4 अप्रैल तक चलने वाले संसद के बजट सत्र के अंतर्गत 2 अप्रैल को वक्फ बोर्ड संशोधन बिल- 2025 को संसद में चर्चा के लिए लाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 29 मार्च को हुई एक निजी चैनल के साथ बातचीत में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2025 को बजट सत्र में ही संसद में पेश करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2025 को लेकर किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है।
उधर सोमवार को देश की सभी ईदगाह समेत अन्य मस्जिदों में अदा की गई ईद उल फितर की नमाज के लिए मुस्लिम समाज के लोग मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2025 के विरोध में काली पट्टियां बांधकर मौके पर पहुंचे थे।